About Us

रेल भर्ती बोर्ड (रे.भ.बोर्ड) मद्रास (अब चेन्नैî) रेल मंत्रालय भारत सरकार के अधीन कार्यरत है.चेन्नै,सेलम व तिरुच्चिराप्पल्लि मंडल एवं दक्षिण रेलवे (द.रे) के प्रधान कायार्लय और सवारी डिब्बा कारखाना (सडिका)चेन्नै के कार्यकारी एवं पर्यवेक्षक कमर्चारियों/ग्रूप सी) की भर्ती करना इसकी प्रमुख जिम्मेदारी है.

चयन प्रक्रिया

रे.भ.बोर्ड रोजगार समाचार (भारत सरकार का प्रकाशन) द्वारा योग्य अभ्यर्थियों को आमंत्रित करता है. इन्टरनेट वेबसाइट पर रोजगार सूचना प्रकाशित ‍की जाती है. आवेदनों की योग्यता का छानबीन किया जाता है. योग्य अभ्यर्थियों को लिखित परीक्षा के लिए परीक्षा की तारीख से एक महीने के पहले बुलावा पत्र भेजा जाता है.

अधिकांश संवर्गों के लिए लिखित परीक्षा के बाद सात्क्षात्कार नहीं है.कुछ संवर्गों के लिए दूसरी स्तर की लिखित परीक्षा होगी. प्रचालन संरक्षा संबंधित संवर्गों के लिए मनोवैज्ञानिक परीक्षा होगी.

सफल घोषित किए गए अभ्यर्थियों द्वारा दिए गए आवेदन विवरणों को सत्यापित किया जाता है और अभ्यर्थियों को कौंसलिंग और मूल दस्तावेजों के छानबीन के लिए बुलाया जाता है.रिक्तियों की उपलब्धता के अनुसार अभ्यर्थियों का पैनल दक्षिण रेलवे/सवारी डिब्बा कारखाना के लिए सिफारिश की जाती है. अभ्यर्थियों को नियुक्ति के पहले चिकित्सिक परीक्षा में उत्तीर्ण होना अपेक्षित है.

हर स्तर में चयन का परिणाम

  रे.भ.बोर्ड के सूचना बोर्ड पर
  इन्टेरनेट वेब साइट द्वारा
    और/या
  "रोजगार समाचार " में
  परीक्षा में सफल घोषित किए गए अभ्यर्थियों को डाक द्वारा उपलब्ध कराया जाता है.

चयन प्रक्रिया योग्यता के आधार पर है और रेल मंत्रालय (रेलवे बोर्ड) भारत सरकार के नियम व अधिनियम के अधीन है जिसमें अमुख जाति/वर्ग के नौकरी आरक्षण भी शामिल है जैसे अनुसूचित जाति (अ.जा.) अनुसूचित जन जाति (अ.ज.जा) अन्य पिछडे वर्ग (अ.पि.व) आदि.भूतपूर्व सैनिक भी नियमों के अनुसार आरक्षण के लिए हकदार है. कंप्यूटरीकृत भर्ती प्रणाली पूर्णरुप से अवैयक्तिक तौर पर निर्भय या किसी पक्षापात के बिना काम करती है. इस प्रक्रिया में भ्रष्टाचार,किसी का दबाव या व्यक्तिगत निर्णय का स्थान नही है. अनाचार और अनुचित कार्यों में लगे अभ्यर्थियों को सख्त दंड दिया जाता है.

भारत के सभी रेल भर्ती बोर्डों की समग्र नीति के संबंध में मार्ग दर्शन रेल भर्ती नियंत्रण बोर्ड, नई दिल्ली द्वारा नियत किया जाता है.
 
© 2014 रेल भर्ती बोर्ड,चेन्नै. सर्वाधिकार सुरक्षित है.